UP: गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद

UP: गाजियाबाद में एक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद

राष्ट्रीय राजधानी से सटे शहर गाजियाबाद के साहिबाबाद इलाके में स्थित औद्योगिक क्षेत्र साइट 4 में एक कंपनी में भीषण आग लग गई है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 18 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. यह आग रविवार रात 10 बजे के आसपास एनवायर्नमेंट इन्फॉर्मेशन बोर्ड पहाड़पुर कूलिंग टावर्स लिमिटेड में लगी थी. इस फैक्ट्री में हजारों केमिकल के भरे ड्रम रखे हुए थे जो पूरी रात फटते रहे. मौजूद जानकारी के अनुसार, इन धमाकों की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी थी.

दमकल विभाग ने इस आग में किसी के फंसे होने की पुष्टि अभी तक नहीं है. आग को काबू करने का प्रयास लगातार जारी है. आपको बता दें कि जिस फैक्ट्री में आग लगी है वहां करीब 700 लोग काम करते हैं. इस फैक्ट्री में कूलिंग टावर के अलग-अलग पार्ट्स बनाए जाते हैं. इसके लिए यहां 4 अलग-अलग प्लांट्स भी हैं. रविवार को इनमें से 3 प्लांट बंद थे जबकि 1 में काम चल रहा था. बाकी 3 प्लांट बंद होने के कारण वहां ज्यादा लोग मौजूद नहीं थे.

गार्ड ने खुद किया आगे बुझाने का प्रयास

खबर के अनुसार, आग लगने के बाद पहले गार्ड ने खुद से आग बुझाने का प्रयास किया था. लेकिन ज्वलनशील पदार्थ इतनी बड़ी मात्रा में था कि उसे बगैर दमकल की मदद से काबू करना नामुमकिन था. ऐसा भी बताया जा रहा है कि कंपनी में आगे बुझाने के इंतजाम काफी नहीं थे. संभव है कि अगर आग बुझाने के पुख्ता इंतजाम कंपनी में पहले से होते तो उस पर जल्दी काबू पा लिया जाता.

कड़ी मशक्कत

गौरतलब है कि दमकल विभाग को भी आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. दरअसल, फैक्ट्री में केमिकल के जो कंटेनर रखे हुए थे उनमें आगे लग गई थी और उस पर पानी डालने का कोई खास असर नहीं हो रहा था. आग लगने की सूचना मिलने के बाद कई कामगार भी वहां पहुंचे और आग पर काबू पाने में मदद की.

Leave a Reply

Required fields are marked *